जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित विवादित धार्मिक स्थल भोजशाला में शुक्रवार को बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे दिन विशेष धार्मिक गतिविधियां और सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों को निर्धारित समय और स्थान पर पूजा व नमाज की अनुमति दी गई है। इस कारण भोजशाला परिसर और पूरे धार शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सूर्योदय के साथ शुरू हुई वाग्देवी पूजा
शुक्रवार सुबह सूर्योदय के साथ ही भोजशाला परिसर में मां वाग्देवी की पूजा आरंभ हो गई। हिंदू श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार हवन और वैदिक पाठ शुरू किए, जो सूर्यास्त तक जारी रहेंगे। परिसर में अखंड पूजा का क्रम लगातार चल रहा है। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। दोपहर करीब 1.15 बजे मां वाग्देवी की महाआरती संपन्न होगी।
नमाज के लिए अलग क्षेत्र, दोपहर 1 से 3 बजे का समय
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मुस्लिम पक्ष को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जुमे की नमाज अदा करने की अनुमति दी गई है। नमाज के लिए भोजशाला परिसर के भीतर ही एक अलग निर्धारित क्षेत्र बनाया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक नमाज की शुरुआत नहीं हुई थी और नमाज के लिए कोई भी व्यक्ति परिसर में नहीं पहुंचा था।
आमतौर पर बसंत पंचमी पर पूजा और शुक्रवार को नमाज की अनुमति रहती है, लेकिन जब दोनों एक ही दिन पड़ते हैं, तब स्थिति संवेदनशील हो जाती है। इसी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने ‘हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस’ की याचिका पर सुनवाई करते हुए साफ निर्देश दिए थे। अदालत ने हिंदू पक्ष को सूर्योदय से सूर्यास्त तक मां वाग्देवी की पूजा की अनुमति दी, जबकि मुस्लिम पक्ष को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत दी गई। इसी आदेश के आधार पर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था तैयार की है।
भोजशाला परिसर और धार शहर में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के 8000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। पूरे इलाके को सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और AI तकनीक के जरिए निगरानी में रखा गया है।
शहर को 7 जोन में विभाजित किया गया है, जिनकी निगरानी एसपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। भोजशाला परिसर को 6 सेक्टरों में बांटा गया है ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके।
एसपी बोले— हर गली-चौराहे पर नजर
धार एसपी मयंक अवस्थी ने भोजशाला पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों, गलियों और चौराहों पर लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नमाज से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार की गई हैं।
सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी
शहर में जगह-जगह माइक के माध्यम से अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि लोग सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह, भड़काऊ पोस्ट या अनर्गल टिप्पणी न करें। पुलिस की सोशल मीडिया पर सीधी निगरानी है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
बसंत पंचमी के अवसर पर धार शहर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। यात्रा की शुरुआत लालबाग स्थित उदाजी राव चौराहे से हुई। हाथों में केसरिया ध्वज लिए महिलाएं और पुरुष ढोल-नगाड़ों की थाप पर चलते नजर आए। यह शोभायात्रा भोजशाला पहुंची, जहां मां वाग्देवी के तेल चित्र को भोजशाला में ले जाया गया। इसके बाद यात्रा का समापन मोती बाग चौक पर हुआ।
प्रशासन का कहना है कि पूरे दिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल मौजूद है। श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की गई है।