लगातार चार कारोबारी सत्रों तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने रहने के बाद कीमती धातुओं की कीमतों ने गुरुवार को अचानक रुख बदला। 30 जनवरी को सोना और चांदी दोनों में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिसने बाजार में हलचल पैदा कर दी।
बुलियन मार्केट से जुड़े जानकारों का कहना है कि बीते दिनों की तेज बढ़त के बाद निवेशकों ने मुनाफा सुरक्षित करना शुरू किया, जिसका सीधा असर आज के भावों पर पड़ा।
एक ही दिन में हजारों रुपये सस्ता हुआ सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत में एक झटके में 6,865 रुपए की गिरावट आई है। इसके बाद 10 ग्राम सोने का भाव घटकर 1,68,475 रुपए पर आ गया।
इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को यही सोना 1,75,340 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यानी एक ही दिन में सोने ने अपनी हालिया रिकॉर्ड ऊंचाई से बड़ी छलांग नीचे की ओर लगाई।
चांदी में और भी तेज गिरावट
सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में गिरावट कहीं ज्यादा भारी रही। गुरुवार को एक किलो चांदी के दाम 22,825 रुपए टूट गए। IBJA के अनुसार, अब चांदी 3,57,163 रुपए प्रति किलो के भाव पर आ गई है, जबकि इससे पहले यह 3,79,988 रुपए किलो तक पहुंच चुकी थी।
गिरावट के बावजूद सालभर में जबरदस्त तेजी
हालिया गिरावट के बाद भी जनवरी महीने का आंकड़ा देखें तो कीमती धातुओं की तेजी चौंकाने वाली रही है। सिर्फ 29 दिनों में सोना 35,280 रुपए महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर 2025 को 24 कैरेट सोना 1,33,195 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 1,68,475 रुपए तक पहुंच गया है।
चांदी ने भी बनाया मजबूत रिकॉर्ड
चांदी की चाल भी इसी अवधि में बेहद तेज रही है। 31 दिसंबर 2025 को एक किलो चांदी की कीमत 2,30,420 रुपए थी। जनवरी के 29 दिनों में इसमें 1,26,743 रुपए का इजाफा हुआ और भाव 3,57,163 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए।