अजित पवार के जाने के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में खाली जगह, मंत्रालयों से लेकर NCP की कमान तक मंथन तेज; NCP नेताओं ने CM फडणवीस से की लंबी बातचीत

You are currently viewing अजित पवार के जाने के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में खाली जगह, मंत्रालयों से लेकर NCP की कमान तक मंथन तेज; NCP नेताओं ने CM फडणवीस से की लंबी बातचीत

महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद न केवल सरकार के भीतर विभागों के पुनर्वितरण को लेकर चर्चाएं तेज हुई हैं, बल्कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के भविष्य और उसके दोनों गुटों के संभावित विलय को लेकर भी राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।

अजित पवार के पास राज्य सरकार में वित्त, आबकारी और खेल जैसे अहम विभागों के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री का दायित्व भी था। उनके निधन के बाद यह सवाल केंद्रीय हो गया है कि इन जिम्मेदारियों को अब कौन संभालेगा और पार्टी की राष्ट्रीय कमान किसके हाथों में जाएगी।

CM फडणवीस से NCP नेताओं की अहम मुलाकात

इन्हीं मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए शुक्रवार को NCP के वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी निवास ‘वर्षा’ में मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और सुनील तटकरे शामिल थे। बैठक करीब आधे घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक, बातचीत के दौरान अजित पवार से जुड़े विभागों, पार्टी नेतृत्व और आगे की राजनीतिक दिशा को लेकर खुलकर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मौजूदा हालात में किसी भी तरह की अनिश्चितता पार्टी और सरकार—दोनों के लिए नुकसानदेह हो सकती है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यकर्ताओं की भावना और जनता की अपेक्षाओं को देखते हुए जल्द निर्णय लिया जाना जरूरी है। पटेल ने कहा कि अजित पवार के पास रहे पोर्टफोलियो और NCP से जुड़े संगठनात्मक फैसलों को लेकर स्पष्टता आनी चाहिए, ताकि असमंजस की स्थिति खत्म हो सके।

इस बीच अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने राजनीतिक सलाह के लिए उनके पुराने चुनावी रणनीतिकार नरेश अरोड़ा को बारामती बुलाया है। नरेश अरोड़ा की संस्था ‘डिजाइनबॉक्स’ लंबे समय से NCP के लिए रणनीतिक काम करती रही है।

वित्त मंत्रालय फिलहाल CM फडणवीस के पास

अजित पवार के निधन के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का वित्त विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही संभालेंगे। मार्च में पेश होने वाला राज्य का बजट भी वही प्रस्तुत करेंगे।

गौरतलब है कि जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब उपमुख्यमंत्री रहते हुए देवेंद्र फडणवीस के पास गृह और वित्त—दोनों विभाग थे और उन्होंने 9 मार्च 2023 को राज्य का बजट भी पेश किया था।

जुलाई 2023 में अजित पवार के महायुति सरकार में शामिल होने के बाद वित्त मंत्रालय उन्हें सौंपा गया था। वे 23 फरवरी को बजट पेश करने वाले थे।

प्लेन क्रैश में हुआ था अजित पवार का निधन

28 जनवरी को बारामती में हुए एक प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन हो गया था। वे उस समय जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे। इस घटना ने न केवल महाराष्ट्र बल्कि राष्ट्रीय राजनीति को भी झकझोर कर रख दिया।