महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए कि रानजीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की है. दावा किया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान अजित पवार के पुराने विभाग-वित्त राज्य उत्पाद शुल्क और खेल विभाग एनसीपी कोटे में ही रखने के लिए मुलाकात की गई है और जल्द ही इसका औपचारिक रूप से एनसीपी नेतृव्य पत्र सौंपेगा. फिलहाल, ये पद किसे दिए जाएंगे. इसको लेकर अभी किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार, एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भगबल, सुनील तटकरे और प्रफल्ल पटेल ने सीएम फडणवीस से उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पहुंचकर मुलाकात की है. जिसमें अजित पवार के पुराने विभाग को एनसीपी कोटे में रखे जाने की मांग की है. एनसीपी का मकसद है कि कैबिनेट में जो भी पद अजित पवार के पास रहे उन पदों पर पार्टी की पकड़ बरकरार रहे. यह पद एनसीपी के बाहर नहीं जाने चाहिए.