राजनांदगांव में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को लेकर की कार्रवाई

You are currently viewing राजनांदगांव में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को लेकर की कार्रवाई

 राजनांदगांव जिले में कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग और शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है. इसके तहत एसडीएम राजनांदगांव, गौतम पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग और नगर पालिक निगम राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने बजरंगपुर नवागांव क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के खिलाफ अभियान चलाया.

राजनांदगांव में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग और शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया. जेसीबी मशीन के माध्यम से नाली और सड़क को तोड़ते हुए अवैध कॉलोनी की गतिविधियों पर रोक लगाई गई. इस कार्रवाई में खसरा नंबर 213/112 से लेकर 213/119 तक विभिन्न खसरा नंबरों में किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया.