सुपरहिट फिल्म इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 आ रहा है जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। काफी समय से फिल्ममेकर शंकर की इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था और अब फाइनली ट्रेलर आ गया है। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक वॉइस ओवर से। कैसा देश है ये, पढ़े लिखों के लिए काम नहीं, काम है तो पगार नहीं। टैक्स भरो पर फैसिलिटी नहीं। चोर, चोरी करता रहेगा और अपराधी भी अपराध करता रहेगा। इस दौरान दिखाई जाती है कि देश में कैसे लोगों के पास काम नहीं है, कहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए फैसिलिटी नहीं।तभी कहा जाता है कि इन सबका विनाश करने वालों के लिए एक हन्टिंग डॉग आना चाहिए। इसके बाद होती है कमल की एंट्री जो कई अवतार में दिखते हैं। वह जबरदस्त एक्शन सीन भी कर रहे हैं जिन्हें देखना फैंस के लिए ट्रीट होगा। 1996 में आईं इंडियन की बात करें तो उसमें कमल के साथ मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और कस्तूरी भी थे। कमल के वहीं 2 किरदार थे सेनापति और चंद्रू का। ए आर रहमान का म्यूजिक था जो काफी हिट था। यह फिल्म तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज हुई थी। हिंदी में फिल्म का नाम हिन्दुस्तानी था।
कमल हासन की फिल्म Indian 2 का ट्रेलर रिलीज
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 28, 2024
- Post category:मनोरंजन
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
‘India’s Got Latent’ पर विवाद गहराया! रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अपूर्व मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज: रणवीर अल्लाहबादिया ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, बोले- “मुझे खेद है!”
Hrithik Roshan और Saba Azad ने बिताई रोमांटिक छुट्टियां, बेवर्ली हिल्स से कपल की Photos आईं सामने